गलगोटियास विश्वविद्यालय में मनाया गया चौथा दीक्षांत समारोह
ग्रेटर नोएडा : गलगोटियास विश्वविद्यालय में 2018 बैच का चौथा दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथ के रूप में पहुँचे अजय प्रकाश साहनी दीप प्रज्जवलित करके दीक्षांत समारोह के भव्य कार्यक्रम का श्री गणेश किया। सबसे पहले विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में विद्या की देवी माँ सरस्वती की वन्दना गाकर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
एन.सी.सी की छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया। अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करके हुए कहा कि गलगोटियास के विद्यार्थी बहुत ही ऊर्जावान होने के साथ-साथ अनुशासन प्रिय हैं।आप भारत के उज्जवल भविष्य के सच्चे निर्माता है। उन्होंने कहा कि आपका हाई स्किल लैवल तकनीकि विज्ञान के क्षेत्र में पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगा।
चॉन्सलर सुनील गलगोटिया ने शुभकामनाओं के साथ साथ कहा कि आज आप जिस मुकाम पर पहुँचे हैं वो आपकी मेहनत का फल है। आप अपने जीवन में सफलता के नय से नये आयामों की संरचना करें। यही मेरी शुभकामना है।
वॉइस चॉन्सलर रेनु लूथरा ने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिये अनुशासन एक संबल का काम करता है। कठिन परिश्रम और अनुशासन दोनों ही सफलता के मूलमंत्र हैं। मुख्य कार्यकारी ध्रुव गलगोटिया ने विद्यार्थियों से कहा कि भविष्य के भारत की बागडोर आप जैसे चहुँमुखी प्रतिभा के धनी युवा में है। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
59 विद्यार्थियों न गोल्ड मैडल और 37 विद्यार्थियों ने सिल्वर मैडल प्राप्त किये। जिसमे मेधा शारदा, आशिष कुमार, अवन्तिका, राज गौर, राधा कुलश्रेष्ठ, रिन्चन सागर और पवन गुप्ता ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये।