मिलक खंडेरा गाँव के नौजवानों ने उठाया साफ़ -सफाई का बीड़ा
ग्रेटर नोएडा । दादरी क्षेत्र के मिलक खंडेरा गाँव के नौजवानों ने अब गाँव की साफ सफाई का का जिम्मा खुद उठाया लिया है। रविवार को गाँव में सफाई जागरूकता अभियान के तहत नौजवानों ने गाँव की जाम पड़ी नाली और सड़क को साफ किया. सफाई अभियान में राजेश कुमार, सुमित कुमार, संतु टाईगर ,अरूण तौंगर, अनुज तौंगर, अंकित, विपिन , मनीष तौंगर ,सु बोध तौंगर व एडवोकेट प्रिन्स टाईगर शामिल हुए.सभी ने आह्वान किया कि इस अभियान में सभी ग्रामीण बढ़-चढ़कर भाग लें।
इस मौके पर सुबोध तोंगड़ ने कहा देश के गाँवों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता की एक नई लहर उठने लगी है। जो काम अब तक गाँव में नहीं हुए थे, वो अब हो रहे हैं। बड़ी तादाद में देश के लाखों गाँव शौचालयों से युक्त हो रहे हैं. सेनिटेशन की एक नई अवधारणा लोगों की समझ में आने लगी है. सबसे बड़ी बात जो दो-तीन वर्षों में हुई है, वो ये है कि लोगों की अच्छी तरह समझ में आ गया है कि खुले में शौच करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं। इसी तरह पानी की स्वच्छता को लेकर नई समझ विकसित हो रही है।