सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मार की ख़ुदकुशी
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने अपने ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गार्ड की पहचान सुरेश निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बादलपुर थाना के औधोगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में बतौर गार्ड पद पर तैनात सुरेश निवासी अलीगढ़ काफी लंबे समय से कार्य कर रहा था। सुरेश छपरौला के पास किराए का कमरा ले कर रहा था। आज शाम सुरेश ने कमरे का गेट बंद कर अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद सुरेश गोली लगते ही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. पड़ोसियों में गोली की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने बादल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बादलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद गेट को लोहे कटर गैस से कटवाय . घंटों की मशक्कत से गेट टूट पाया और मृतक सुरेश को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है। कि सुरेश काफी लंबे समय से तनाव में था। बादलपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।