पुनर्निर्माण के दौरान ईमारत गिरी, बच्चे की गई जान
नोएडा : निठारी गांव में 3 मंजिल इमारत का तोड़फोड़ का काम 3 महीनों से काम चल रहा था , तोड़फोड़ होने के कारण मकान की दीवार गिरी, गली के बहार जो लोग जा रहे थे उनके ऊपर दीवार गिरी, 1 बच्चे की मौत, वही कुछ लोगो को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, थाना 20 इलाके का मामला.
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 31 स्थित 90 क्वार्टर नाम से मशहूर मकान के मालिक विजेंद्र गुर्जर का तीन मंजिला मकान है जिसे तोड़ कर वो नया मकान बना रहे हैं इसके लिए छत तोड़ी जा रही थी . इसी दौरान ईमारत की छत गिर गई जिसमें गली में खेल रहे बच्चे घायल हो गए. इनमे से एक 1 बच्ची चरखा शर्मा और सोनाली यादव समेत चार घायल हो गए. सभी को निजी अस्पताल पहुँचाया गया जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई दो बच्चियां और एक लड़का अभी घायल हैं. फिलहाल मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है. मौके पर पुलिस मौजूद है.