“एक शाम उदय प्रताप सिंह के नाम” : न तेरा है न मेरा है हिन्दुस्तान सबका है ….
ग्रेटर नोयेया : शुक्रवार को शहर में एक शाम उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रमका आयोजन किया गया जिसमें हिंदी और उर्दू के मशहूर कवि उदय प्रताप सिंह ने अपनी कविताओं से समाजवाद, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र को समझाने का प्रयास किया. कार्यक्रम में मासूम गाजियाबादी, ओमप्रकश यती और ओम रायजादा ने भी कविताएं सुनाई. कार्यक्रम का संचालन अमज्वादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने किया.
कवि उदय प्रताप सिंह ने देश की वर्तमान समस्याओं के साथ-साथ राजनैतिक विद्रूपताओं पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा “न तेरा है, न मेरा है, हिन्दुस्तान सबका है, न समझी गई ये बात तो नुक्सान सबका है”. मासूम ग़ाज़ियाबादी की कविताएं भी सारहीन गईं .
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, विजेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, तेजपाल तोमर , ननका सैफी मौजूद रहे.