गौरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में न लें कार्यकर्त्ता : अर्पणा सिंह जिलाध्यक्ष गौ रक्षा सेवा समिति
ग्रेटर नोएडा: जिला गौतम बुद्ध नगर गौ रक्षा सेवा समिति की जिला अध्यक्ष अपर्णा सिंह ने नई कार्यसमिति का गठन किया था जबसे समिति का गठन किया गया है समिति के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने समिति के प्रति एवं गौ रक्षा के कार्य में पूरी दिलचस्पी व ईमानदारी के साथ काम किया है.
इसके लिए अपर्णा सिंह ने अपने समस्त साथियों को हार्दिक धंयवाद दिया साथ ही सभी लोगों से कहा कि हम लोग अलग-अलग लोगों की टोली बनाकर शहर से अब गांव की तरफ निकलेंगे तथा लोगों को गौरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। गाय को पालने के फायदे उन्हें समझाएंगे साथ ही बताएंगे कि गाय केवल दूध ही नहीं देती अपितु गौमूत्र भी बहुत उपयोगी है आज की परिस्थितियों में जीवन बहुत कठिन होता जा रहा है नई-नई बीमारियां रोजाना की हमारे सामने आकर खड़ी हो जाती है इन बीमारियों से निपटने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता ही कम होती जा रही है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गौ मूत्र से ज्यादा अच्छी कोई वस्तु नहीं है इसीलिए हम यह मुहिम के रूप में शुरू करने जा रहे हैं जिससे लोगों को गांव के प्रति जागरुक किया जाए और हर संभव परिस्थिति में हमें गांव की रक्षा करती है
साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि कोई गलत व्यक्ति गौरक्षा के नाम पर प्रताड़ित ना किया जाए जितना बड़ा अपराध गौ हत्या करना है उतना ही बड़ा अपराध किसी व्यक्ति विशेष को टारगेट कर हत्या करना है गौ रक्षा के नाम पर कई मामले ऐसे ही निकल कर आए हैं जिनमें कई लोगों को गलत तरीके से शोषण किया गया यहां तक कि मौत के घाट तक भी उतार दिया गया जो सरासर गलत है हमारा कानून किसी को भी इसकी आज्ञा नहीं देता है इसलिए हमेशा यह ध्यान में रखा जाए कि हमें कानून अपने हाथ में लेकर कार्य नहीं करना है हमारा कार्य केवल गांव की रक्षा करना उसकी सेवा करना है उसके पालन की व्यवस्था करनी है यदि कोई व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेकर के गौ हत्या का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध हमारे देश का कानून काफी कठोर व्यवस्था की गई है तथा ऐसे व्यक्तियों को दंडित करने के लिए हमारे संविधान में कानून बनाए गए हम ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि पुलिस कानूनी कार्रवाई कर उन लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कर सके।
हमारा सिर्फ और सिर्फ उद्देश्य यह है कि कल की रक्षा एवं उसकी सेवा किस तरह से की जाए वह लोगों को इस चीज के लिए किस तरह से प्रेरित किया जाए ताकि जो आओ गाए आजकल आवारा सड़कों पर घूम रही हैं वह वाली जा सके उनका पालन हो सके इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है ना कि हमें हिंसा करने की आवश्यकता है इसीलिए मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि हमें एक जागरूकता की मुहिम शुरू करनी है ना कि हिंसा की मूहिम ।
अपने इन शब्दों के साथ श्रीमती अपर्णा ने इस मुहिम की शुरुआत की और भविष्य में इस तरह से आगे बढ़ने के लिए सभी लोगों की सहयोग मांगा