डीएम बी.एन. सिंह ने 31और गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर

ग्रेटर नोएडा। जिले में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।

इसी श्रंखला में जनपद के 31 गुण्डों पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित अपराधियों के द्वारा ट्रको में लधे माल को गन्तव्य स्थान से पहले ही गायब कर अपने अन्य साथियो की मदद से बेचकर अपने अपने गैंग के सदस्य तथा परिवार को भारी आर्थिक लाभ पहुॅचाने के अपराध में लिप्त हैं तथा इनको रोके जाने पर इनके द्वारा पुलिस पर भी जानलेवा फाइरिंग करने से भी नही कतराते है। इनके द्वारा 14.7.2018 को विवो कम्पनी से करीब 5 करोड़ रूपये की कीमत के 6800 मोबाईल फोन गायब किये गये जो गिरफ्तारी के समय इनके कब्जे से 1415 मोबाईल फोन बरामद हुये है। अतः इनके द्वारा किये गये अपराधों से जनता में भय व आंतक व्याप्त है। इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।

जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर अशोक पुत्र खेमचन्द निवासी 11/218 त्रिलोकपुरी नई दिल्ली, बलराम उर्फ बल्ली पुत्र दीवान सिंह निवासी 01 दौलतराम कालोनी दादरी थाना दादरी, करन पुत्र मनोज कुमार निवासी संतोष नंगला थाना इगलास अलीगढ़, नितिन पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी पंजाबी बस्ती बलजीत नगर थाना आनन्दपुर दिल्ली, बादल शर्मा पुत्र छिद्दी लाल शर्मा निवासी सलारपुर कला एनटीपीसी थाना जारचा, संदीप पुत्र चमन निवासी दौलत राम कालोनी दादरी थाना दादरी, राहुल पुत्र किशन निवासी खरक धाबा थाना भिवानी हरियाणा, राकेश पुत्र कृष्ण निवासी खरक धाबा थाना भिवानी हरियाणा, भानू पुत्र राजसिंह तोमर निवासी मोहाबा इगलास थाना इगलास अलीगढ़, नवनीत पुत्र दानवीर निवासी कानपुर पोस्ट हसनपुर थाना रबूपुरा, हरेन्द्र पुत्र हरिप्रसाद शर्मा निवासी रायपुर दलपतपुर थाना अतरौली अलीगढ़, मुकेश पुत्र रणवीर सिंह निवासी रायपुर दलपतपुर थाना अतरौली अलीगढ़, मुकेश अग्रवाल पुत्र स्व0 मदन अग्रवाल निवासी मेला रोड़ द्वारिकापुरी थाना कोतवाली लखीमपुरखीरी, राकेश पुत्र हरीलाल निवासी अहीरान थाना पलिया लखीमपुरखीरी, अभिषेक गिरी पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लोहागढ़ थाना अतरौली अलीगढ़, चेतन कुमार पुत्र रमेश चन्द शर्मा निवासी ग्राम लोहागढ़ थाना अतरौली अलीगढ़, सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रकाश उर्फ पप्पू निवासी ककराली थाना दादों अलीगढ़, शैलेन्द्र पुत्र रनवीर सिंह निवासी रायपुर दलपतपुर थाना अतरौली अलीगढ़, विपिन पुत्र मलखान निवासी जलालपुर थाना गुन्नौर सम्भंल, राजकुमार पुत्र सौदान सिंह निवासी गहलौती निर्मला थाना पालीमुकीम अलीगढ़, अल्फेज खान पुत्र कय्यूब खान निवासी मौ0 जैरकला थाना छिमरामउ कन्नौज, राहुल पुत्र कलैक्टर सिंह निवासी खडनी थाना सौरिख कन्नौज, सोमवीर पुत्र मिश्रीलाल निवासी ककेथल थाना अतरौली अलीगढ़, अमितेश पुत्र कृष्णमोहन निवासी 14312 नं0 9 विजय विहार थाना रोहणी दिल्ली, मंजीत यादव पुत्र प्रेम सिंह यादव उर्फ प्रेमचन्द निवासी सहरौल नावाजी थाना गुन्नौर सम्भल, अमित पुत्र श्रीराम निवासी लोहागढ़ थाना अतरौली अलीगढ़, दिशान्त पुत्र कुंवरपाल निवास ग्राम कोटा थाना गुलावटी, रवि पुत्र पप्पू निवासी 27 गली नं0 15 फेस 6 शिवविहार थाना करावल नगर दिल्ली, सचिन पुत्र राजपाल शर्मा निवासी गडा थाना धनारी सम्भल, गुलफान पुत्र मौ0 आजम निवासी धोर्रामाफी निकट आफताब सीमेन्ट एजेन्सी थाना क्वार्सी अलीगढ़, राजवीर सिंह पुत्र ब्रहमदेव निवासी बेम्वीरपुर थाना अतरौली अलीगढ़ पर गेंगस्टर लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखे:-

गैंगस्टर एक्ट में वांटेड दो गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
बदमाशों ने ऐसे दिया था जेवर काण्ड को अंजाम, एसएसपी ने सुनाई वारदात से गिरफ्तारी तक की कहानी
कोर्ट ने थाना प्रभारियों समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश
देखें VIDEO, रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का स्टिंग ओपरेशन वायरल, हुआ गिरफ्तार
25 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
जारचा पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर , चोरी का माल बरामद 
अवैध बालू खनन में एक गिरफ्तार , ट्रैक्टर ट्राली बरामद
पुलिस एनकाउंटर में दो गौकश बदमाश घायल, कुल तीन बदमाश गिरफ्तार
आईएएस अधिकारी के घर सेंध लगाने वाला बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
ग्रेटर नोएडा: 19 साल बाद रेप पीड़िता को न्याय मिल सका, 2002 मे हुई थी घटना
शराबियों ने कर दिया पुलिस पर हमला
बाइक पर सवार बेख़ौफ़ बदमाशों ने डिलीवरी बॉय को लूटा
3.30 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के सामने गाडी छोड़ भागे बदमाश
चलती कार में युवती से रेप , बाईपास पर पीडिता को फ़ेंक फरार हुआ आरोपी
कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की करोड़ो की संपत्ति कुर्क