जी.एल बजाज के वाइस चेयरमैन ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा रत्न’’ अवार्ड से सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा अत्यन्त हर्ष एवं गर्व के साथ जानकारी साझा करता है कि जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल को एसोचम द्वारा 3 जनवरी, 2019 को अहमदाबाद के होटल प्राइड प्लाजा में आयोजित ‘‘द्वितीय एशिया पेसिफिक एजुकेशन एण्ड टेक्नालाॅजी अवार्ड (एपेटा) एण्ड समिट 2019’’ में ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा रत्न’’ का अवार्ड से सम्मानित किया गया। हायर एजुकेशन ससटेनेबिलिटी एण्ड क्वालिटी इनिसिएटिव विषय पर आयोजित इस समिट के मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्रसिंह एम चुडासामा, मंत्री, उच्च तकनीकि शिक्षा, गुजरात सरकार द्वारा यह अवार्ड प्रदान किया गया।
इस शानदार समारोह में श्री पंकज अग्रवाल की ओर से संस्थान की डायरेक्टर जनरल डाॅ0 उर्वशी मक्कड़ ने यह सम्माननीय अवार्ड प्राप्त किया। इस समारोह में देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं उद्योग जगत के 200 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारिता रही।
डाॅ0 उर्वशी मक्कड़ ने अपने जन सम्बोधन में कहा कि संस्थान की यह उपलब्धि श्री पंकज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन, जीएल बजाज एजुकेशनल ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स के निरन्तर मार्गदर्शन के फलस्वरूप प्राप्त हुई है। ये उपलब्धियाॅ उत्कृष्टता हेतु प्रेरणा स्रोत की तरह है, जिससे संस्थान परिवार को वैश्विक नेतृत्वता के उद्देश्य से प्रबन्धन शिक्षा की पुर्नरचना हेतु प्रेरणा मिलती है। इस महान उपलब्धि हेतु पूरे जीएलबीआईएमआर परिवार को बधाइयाॅ।