बीजेपी कार्यकर्ता के हत्यारोपियों को एसटीएफ नोएडा ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा करते हुए यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के क़ब्ज़े से घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो भी बरामद किया गया है|

सीओ एसटीएफ नोएडा राजकुमार मिश्रा ने बताया की आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि इस जघन्य हत्याकांड की शुरुआत विवेक और धर्मी के बीच गाड़ी को साइड देने में हुए विवाद और मारपीट से हुई जिसमें कुख्यात रणदीप भाटी ने धर्मी के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की। जिसे ना मानने पर रणदीप ने इसे अपने वर्चस्व को चुनौती मानते हुए अपने गैंग के सहयोगियों भूपेन्द्र मोमंनाथल, बबली नागर निवासी सदुल्लाहपुर, निंदर निवासी तिगाव, फ़रीदाबाद, रोपी जुनपत व अन्य 8-10 सहयोगियों को धर्मी के घर भेजकर धावा बोल दिया और अपहरण करके उसकी हत्या करवा दी। यूपी एसटीफ आरोपियों के क़ब्ज़े से घटना में प्रयुक्तस्कार्पियो कार और हथियार भी बरामद किए है|

बता दें बादलपुर कोतवाली पुलिस का हिस्ट्रीशीटर और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता धर्मेन्द्र उर्फ़ धर्मी अपने घर पर था. तभी दो गाड़ियों में सवार होकर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 4 जनवरी की रात पहले मृतक धर्मी के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की और उसके बाद धर्मी को उसी के घर से उसे उठाकर ले गए. घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बदमाशों ने अपना वर्चस्व दिखाने के खातिर मृतक धर्मेन्द्र को दादरी कोतवाली क्षेत्र के ही रूपबास गांव की सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. बदमाशों के द्वारा धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मी को घर से उठाकर ले जाने के कि शिकायत मृतक धर्मेंद्र के परिजनों ने दादरी कोतवाली पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस कार्रवाई करती बदमाशो उसे गोली मार कर फरार हो चुके थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर 5 लोगों को नाम दर्ज करते हुए 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है।

यह भी देखे:-

सपा नेता के बेटे से 50 हजार की रंगदारी मांगी
एल्विस यादव के दो साथी गिरफ्तार, फाजलपुरिया सहित कई लोगों की बढ़ सकती है मुश्किल
एशियन गेम खिलाड़ी की कार चोरी
महिला इंजीनियर से मारपीट कर लूट
हत्याकांड का खुलासा:दोस्त ने दोस्त की गला घोंटकर की हत्या,एक गिरफ्तार  कब्जे से तमंचा व 2 कारतूस  बर...
अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की ली जान, हथौड़े से सिर कुचलकर की हत्या
माॅल के बाहर से दो कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी
बड़ी सफलता , एसटीएफ नोएडा ने मेरठ से पकड़ा "पकौड़ी"
संदिग्ध परिस्थिति में खेत में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव
हर जनपद में होगी साइबर क्राइम थानों की स्थापना, सभी थानों में गठित होगी साइबर सेल: मुख्यमंत्री
दादरी पुलिस के हत्थे चढ़े सरिया लूटेरे , लाखों के लूट का सरिया बरामद
अवैध रूप से पशु भर कर ले जा रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार 
जहांगीरपुर पेट्रोल पंप पर संजय हत्याकांड को लेकर की बड़ी पंचायत
विभिन्न जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत
ग्राम प्रधान समेत 23 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
ईनामी हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस कर रही थी सरगर्मी से तलाश