बीजेपी कार्यकर्ता के हत्यारोपियों को एसटीएफ नोएडा ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा करते हुए यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के क़ब्ज़े से घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो भी बरामद किया गया है|

सीओ एसटीएफ नोएडा राजकुमार मिश्रा ने बताया की आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि इस जघन्य हत्याकांड की शुरुआत विवेक और धर्मी के बीच गाड़ी को साइड देने में हुए विवाद और मारपीट से हुई जिसमें कुख्यात रणदीप भाटी ने धर्मी के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की। जिसे ना मानने पर रणदीप ने इसे अपने वर्चस्व को चुनौती मानते हुए अपने गैंग के सहयोगियों भूपेन्द्र मोमंनाथल, बबली नागर निवासी सदुल्लाहपुर, निंदर निवासी तिगाव, फ़रीदाबाद, रोपी जुनपत व अन्य 8-10 सहयोगियों को धर्मी के घर भेजकर धावा बोल दिया और अपहरण करके उसकी हत्या करवा दी। यूपी एसटीफ आरोपियों के क़ब्ज़े से घटना में प्रयुक्तस्कार्पियो कार और हथियार भी बरामद किए है|

बता दें बादलपुर कोतवाली पुलिस का हिस्ट्रीशीटर और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता धर्मेन्द्र उर्फ़ धर्मी अपने घर पर था. तभी दो गाड़ियों में सवार होकर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 4 जनवरी की रात पहले मृतक धर्मी के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की और उसके बाद धर्मी को उसी के घर से उसे उठाकर ले गए. घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बदमाशों ने अपना वर्चस्व दिखाने के खातिर मृतक धर्मेन्द्र को दादरी कोतवाली क्षेत्र के ही रूपबास गांव की सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. बदमाशों के द्वारा धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मी को घर से उठाकर ले जाने के कि शिकायत मृतक धर्मेंद्र के परिजनों ने दादरी कोतवाली पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस कार्रवाई करती बदमाशो उसे गोली मार कर फरार हो चुके थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर 5 लोगों को नाम दर्ज करते हुए 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है।

यह भी देखे:-

एसटीएफ व गौतमबुद्ध नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी, जानिए इसका आपराधिक इतिहास
झाड़ी में पड़ा मिला घायल युवक, गले में था रस्सी का फन्दा
चोरी के माल के साथ शातिर तीन शातिर चोर गिरफ्तार
अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, निकले साइबर अपराधी
कृषि कल्याण केंद्र से कीमती सामान चोरी
पैसे बंटवारे के विवाद में की थी दोस्त की हत्या
प्रेसिडेंट-सेक्रेटरी के बीच कहासुनी, बीच बचाव करने आए शख्स की हो गई पिटाई, मुकदमा दर्ज
कंपनी में गाड़ी लगवाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
स्कूल गए पत्रकार पर जानलेवा हमला
सेल्स टैक्स व पुलिस की सयुंक्त टीम ने की छापेमारी
सरकारी गनर के दम पर गुंडागर्दी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
बंद बोरे में युवती का शव मिलने से सनसनी
नाबालिक से सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
4 और गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर
आधा दर्जन भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज
Netflix के हिट वेब सीरीज देखकर बनाई कुनाल की हत्या की योजना