गुरु पूर्णिमा एवं दक्ष प्रजापति जयंती पर फल वितरण
नोएडा । गुरु पूर्णिमा एवं दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर अर्जुन प्रजापति अध्यक्ष निठारी मार्किट उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा निठारी सेक्टर 31 मे स्थानीय निवासियों ओर प्रजापति समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम दक्ष प्रजापति को माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात फल वितरित किये गये । इस अवसर पर अर्जुन प्रजापति ने बताया कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा कहते हैं। भारत भर में यह पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दिन गुरुपूजा का विधान है ओर साथ ही दक्ष प्रजापति जयंती भी आज ही के दिन है ।
पुराणों के अनुसार दक्ष प्रजापति परमपिता ब्रह्मा के पुत्र थे, जो कश्मीर घाटी के हिमालय क्षेत्र में रहते थे। इसलिए आज का दिन प्रजापति समाज मे एक अलग महत्व रखता है ओर पूरे देश मे हर्षो उल्लास से मनाया जाता है। इस अवसर पर बिशम्भर प्रजापति, रमेश प्रजापति, पिंटू प्रजापति, प्रताप सिंह प्रजापति, अजीत प्रजापति, अशोक सहित अन्य स्थानीय निवासी मौजूद रहे।