मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल : सीटू ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में निकाला जुलूस
नोएडा/ग्रेटर नोएडा : देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन आज होजरी काम्पलेक्स से सीटू नेता रामस्वारथ, एनुल, जगदीश, देव नारायण, हुक्म सिंह, महेश आदि के नेतृत्व में जलूस निकला जिसका समापन फेस -2 नोएडा चैराहे पर सभा करने के साथ हुआ दूसरा जलुस एक्सीलेन्ट टूल्स उद्योग केन्द्र ग्रेटर नोएडा से सीटू नेता राम सागर, रंजीत तिवारी, सिकन्दर, तेजवीर सिंह, अजीत, प्रमोद, श्रीपाल सिंह, आदि के नेतृत्व ने निकला जिसका समापन आम सभा के साथ थाना इकोटेक के पास हुआ।
तीसरा जलूस सीटू नेता मुकेश राधव, सुखलाल, राकेश शर्मा, दयानन्द के नेतृत्व में अनमोल विस्कुट कम्पनी, उद्योग विहार से निकला जिसका समापन सुरजपुर गोल चक्कर पर सभा के साथ हुआ। चैथा जलुस ग्रेटर नोएडा माली एवं सफाई कामगार यूनियन के नेता टीकम सिंह, आनन्द सिंह, धनपाल, सुनील, बादल, महेश, प्रगोव व सीटू नेता सेलकराम भाटी आदि के नेतृत्व में शुरू हुआ जिसका समापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर केन्द्र व प्रदेश सरकार और प्राधिकरण को ज्ञापन देने के साथ हुआ। ज्ञापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम ए.के. अरोरा ने लिया।
पांचवा जलूस सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, चन्दा बेगम, भरत डेन्जर, भीखू प्रसाद रवीन्द्र भारती, हर किशन, राजकुमार, पटरी, खोखा, ठेली कलयाण सेवा संस्थान के नेता रविन्द्र शाह, ब्रहमपाल सिंह, मौ0 शाहिद, ग्रामीण विकास समिति के नेता लायक हुसैन, गोबिन्द, गोपी, रामजी यादव आविद आदि के नेतृत्व में बांसबली मार्किट सैक्टर-8-9-10 नोएडा तिराहे से निकला जिसका समापन सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा जी के कार्यालय कैलाश अस्पताल सैक्टर-27 नोएडा पर प्रदर्शन कर केन्द्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिये जाने के साथ हुआ ज्ञापन मंत्री जी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि जोशी जी ने लिया।
प्रर्दशनों के माध्यम से दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि बढ़ती महंगाई के आधार पर न्यूनतम वेतन 18000/- रूपया घोषित किया जाये तथा एन.सी.आर क्षेत्र के लिए अलग वेजबोर्ड का गठन किया जाये, जब तक यह नहीं होता है तबतक जनपद के मजदूरों के वेतन में बढोत्तरी कर दिल्ली के बराबर न्यूनतम वेतन तुरन्त लागू कराया जाये, घरेलु कामगारों एवं आंगनबाड़ी आशा आदि स्कीम वर्कर को कर्मचारी घोषित किया जाये तथा रेहड़ी -पटरी फुटपाथ के पथ विकेताओं सहित अंसगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों का उत्पीड़न व उजाडना बंद कर सबका सर्वे व पंजीकरण कर समाजिक सुरक्षा दी जाये। नोएडा को डूब क्षेत्र मुक्त घोषित कर हिन्डन नदी पुस्ता के आस -पास बसी कालोनियों/मजदूर वस्तियों को नियमित कर बिजली, पानी, नाली, खड़जें सड़क, सीवर, रोजगार, राशन, शिक्षा स्वास्थ इत्यदि मूलभूत नागरिक सुविधाए उपलब्ध कराई जाये। मजदूरों एवं आवासहीनों को सस्ते आवास बनाकर दिये जाये, समान काम का समान वेतन दिलया जाये। ठेका समाप्त कर ठेके में लगे श्रमिकों को उसी स्थान पर स्थाई किया जाये। श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी फेर बदल करना बंद किया जये रसोई गैस, बिजली, पेट्रोल- डीजल की बढ़ी कीमतें कम की जाये तथा कोर्ट के आदेश के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से निष्काशित कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर वहाल कराया जाये आदि मांगें की गई है साथ ही ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे और बड़ी हड़ताल करने को विवश होगें।