“संविधान दिवस” के अवसर पर “भारत रत्न डॉ. अम्बेड़कर अवार्ड्स” से सम्मानित हुईं सायना नेहवाल, सोनू निगम, सलमा आगा और कई लोक सभा सांसद
दिल्ली के “डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर “आठवें भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड्स 2018” का आयोजन फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य कैलाश मासूम द्वारा किया गया!
इस कार्यक्रम में भारत की विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाडी तथा पद्म भूषण सायना नेहवाल, प्रसिद्ध गायक सोनू निगम, लोक सभा सांसद हुकुमदेव यादव, लोक सभा सांसद राहुल शेवाले, एमएसेमी (भारत सरकार) के डायरेक्टर डॉ पी. गौवरी शंकारा राव, समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मेद सिंह गौतम, लायंस क्लब के इन्टरनेशनल डायरेक्टर डॉ. राजू मनवानी, हास्य कवि मुकेश गौतम, समाजसेवी राजीव वर्मा, समाजसेवी श्वेता चौधरी, मायापुरी मैगज़ीन के मुख्य संपादक पी. के. बजाज, प्रैस फोटोग्राफर बी. के. तांबे, समाजसेवी, पत्रकार रविन्द्र जयंत, राजकुमार आनंद, संजय जाटव, सहित समाज की विभिन्न क्षेत्र की अनेक हस्तियों को “भारत रत्न डॉ . अम्बेडकर अवार्ड्स 2018” से सम्मानित किया गया!
इस अवार्ड्स समारोह के विशेष सहयोगी थे बुद्धांजलि के डायरेक्टर कृष्णा एन. पिम्पले तथा फिल्म अभिनेत्री व गायिका सलमा आगा!
वहीं अवार्ड समारोह के मुख्य संरक्षक केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, संरक्षक लोक सभा सांसद डॉ. उदित राज और स्वागत अध्यक्ष लोक सभा सांसद नीलम सोनकर कार्यक्रम में विषेश रुप से उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन न्यूज़ 18 इंडिया (टी. वी. चैनल) के एंकर प्रशांत चुरहे ने बेहद खूबसूरत अन्दाज़ में किया!