मुठभेड़ : योगेश भदौड़ा गैंग का ईनामी बदमाश व दो UP STF के कांस्टेबल घायल
ग़ाज़ियाबाद : सोमवार को थाना लोनी क्षेत्र में यूपी एसटीफनोएडा यूनिट की टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचारके लिए अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश की पहचान सौरभ पुत्र देवेंद्र थाना बीबी नगर बुलन्दशहर के रूप में हुई है. इस पर थाना बी.बी नगर बुलन्दशहर से हत्या के मुक़दमे में 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है। ये कुख्यात योगेश भदौड़ा गैंग का सदस्य है और इस पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंग रेप जैसे कई जघन्य अपराध दर्ज है। मौक़े से दूसरे बदमाश संदीप थाना भोजपुर ग़ाज़ियाबाद को अवैध असलाह के साथ गिरफ़्तार किया गया है । मुठभेड़ में एसटीफ केदो कॉन्स्टबल भूपेन्द्र और दीपक भी घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पकड़े गए बदमाशों से एसटीएफ पूछताछ कर रही है।