देखें VIDEO, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पेरेंट्स का प्रदर्शन
शिक्षा अधिकार आन्दोलन आज अभिभावकों व विभिन्न संगठनो के साथ जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर परिसर पर बड़ा धरना-प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी को निम्न दो मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा |
देखें VIDEO,
प्रो. ऐ.के सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन फ़ौरन सत्र 2018-19 की फीस नियमों के तहत नियतन कराके बढ़ी फीस को वापस कराये या जो अभिभावक फीस जमा कर चुके है उसे समायोजित कराये | नई निर्धारित फीस स्कूल अपने वेबसाईट पर अपलोड करे | जिम्मेवार अधिकारी स्कूलों पर नियन व शर्तो को सख्ती से लागू कराये तथा जो स्कूल नियमो का पालन न करे उनकी एनओसी रद की जाय |
वर्तमान के नियम व शर्ते स्कूल अपने प्रांगण/सार्वजनिक क्षेत्र में डिस्प्ले कराये जिससे सभी अभिभावको को अपने अधिकारों व कर्तव्यो के प्रति जागरूक हो सके |
इस अवसर पर प्रगतिशील जन आन्दोलन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह सादोपुर अपने साथियों जगबीर नम्बरदार, मोनू गुर्जर, कपिल गुर्जर व अन्य के साथ समर्थन देते हुए कहा की सरकार को गाय व मंदिर से फुर्सत मिले तब वह शिक्षा पर ध्यान देगी. राष्ट्रीय युवा शिक्षा अधिकार समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार अपने साथियो के साथ समर्थन देते हुए कहा कि भारी भरकम फीस बढ़ाकर गरीबो को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है, हरेन्द्र भाटी एक्टिव सिटिजन महामाया स्कूल के अभिभावक संघ से बी पी साहू, रीना चौधरी, नीलम शर्मा, मीनु भगत ने समर्थन देते हुए कहा कि सरकार अविलम्ब फीस नियतन कर अभिभावकों को स्कूलों के उत्पीडन से बचाए, एड अजय चौधरी की ने कहा कि अभिभावक लम्बे समय से स्कूलों की लूट से त्रस्त है उन्हें जल्दी से इस लूट से मुक्त कराया जाय |
इस अवसर पर एड अतुल शर्मा, करन शर्मा, विजयपाल भाटी, कपिल गुर्जर, विकास गुर्जर, प्रवीण भारतीय, पवन व्यास, उमेश गौतम, योगेश भाटी, सुनील भाटी, अनिल कुमार, राहुल सेठ, आफताब आलम, दिलदार अंसारी, रवीन्द्र साहनी, प्रो वाई एस यादव, एड अफरोज, सुनील गौतम, यग्यदत्त शर्मा, एड दिनेश रावल, एड राजीव, शंहशाह आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।