बिना रजिस्ट्री पजेशन देने वाले बिल्डरों पर लगेगा गैंगस्टर
नोएडा : यहाँ बिना रजिस्ट्री 23362 खरीदारों को फ्लैट और दुकान पर कब्जा देने वाले 30 बिल्डरों पर गैंगस्टर लगाया जाएगा। इस संबंध में रजिस्ट्री विभाग की तरफ से गुरुवार को डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी देने और मुकदमा कराने के बाद भी बिल्डर रजिस्ट्री कराने को लेकर गंभीर नहीं हो रहे थे। जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व भारी नुकसान हो रहा था। आलम यह है कि प्रशासन की सख्ती के बाद भी पिछले एक वर्ष में महज 621 फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई गई है।
बिल्डरों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार डीएम गौतमबुद्ध नगर बी.एन सिंह की ओर से प्रयास किया जा रहा है। जिससे 51 हजार फ्लैट खरीदारों को वैध तरीके से कागजी दस्तावेजों के आधार पर आशियाना उपलब्ध कराया जा सके लेकिन प्रशासन की हर कोशिश को बिल्डरों ने नाकाम कर दिया है। ऐसे में अब डीएम ने बिल्डरों पर नकेल कसने के लिए आइपीसी की धारा के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। इसके लिए रजिस्ट्री विभाग को निर्देशित किया है। वह 15 दिन में उस सूची को उपलब्ध कराए जिसमें पिछले वर्ष फरवरी से नवंबर में डीएम के निर्देश पर 30 बिल्डरों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज कराई गई थी। इस कार्रवाई के बाद कितने बिल्डरों ने फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री निबंधन विभाग में कराई है। सूची मिलते ही गैंगस्टर लगाने की प्रक्रिया जिलाधिकारी ओर से शुरू कर दी जाएगी।
उधर, डीएम के निर्देश मिलते ही रजिस्ट्री विभाग नोएडा के एआइजी स्टांप एस.के. सिंह ने 30 बिल्डरों की प्रगति रिपोर्ट देर शाम डीएम को जारी कर दी है। इसमें मुक़दमे के बाद महज 621 फ्लैट की रजिस्ट्री ही बिल्डरों की ओर से कराई जाने की जानकारी दी गई।