जब डिस्ट्रिक्ट जज व डीएम ने किया लुक्सर जेल का औचक निरिक्षण, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा: प्रदेश की कई जेलों में अपराधियों को विशेष सुविधाएं मिलने की सूचना के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया है। आज डिस्ट्रिक्ट जज, डीएम और एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ लुक्सर जेल काऔचक निरीक्षण किया। टीम ने जेल की बैरकों की तलाशी ली और वहां की व्यवस्थाओं के बारे कैदियों से पूछताछ की।
डिस्ट्रिक्ट जज प्रेम कुमार सिंह, डीएम बी.एन. सिंह और एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा समेत पुलिस और प्रशासन के कई अन्य अफसर आज जिला जेल पहुंचे। जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा के साथ उन्होंने रसोई घर , महिला बंदी अहाता, पुरुष बंदी अहाता, बैरक और अस्पताल का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कैदियों से मिलने वाले भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे जानकारी ली। हालाँकि निरिक्षण के दौरान उन्हें कोई भी निषेध वस्तु नहीं मिली. बंदियों के लिए संचालित उत्थान, कल्याण, सुधार एवं पुनर्वास कार्यक्रम की सराहना की गई.