दादरी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव
ग्रेटर नोएडा। जिला गौतम बुद्ध नगर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव के लिए उत्तर प्रदेश काग्रेंस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव पीतांबर शर्मा ने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र भेज कर मांग की है।
पीतांबर शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेज कर मांग की है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर का दादरी रेलवे स्टेशन सबसे बडा है। दादरी रेलवे स्टेशन से ग्रेटर नोएडा की दूरी केवल 10 किलोमीटर है। जंहा पर एक हजार से अधिक उद्योग लगे है। जिसमे लाखो लोग देश के विभिन्न हिस्सों से नौकरी व अन्य व्यवसाय करने आते जाते है। यंहा पर किसी भी एक्सपे्रस ट्रेन का ठहराव नही है। जिससे यात्रियो को परेशान होकर दिल्ली गाजियाबाद के रेलवे स्टेशनो पर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। दादरी रेलवे स्टेशन पर लखनउ , प्रयागराज , कानपुर , बनारस समेत अन्य स्थानो पर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव होना चाहिए। जिससे यात्रियो को सुविधा मिल सके। और होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।