दादरी पुलिस के हत्थे चढ़े सरिया लूटेरे , लाखों के लूट का सरिया बरामद
ग्रेटर नोएडा। दादरी पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है। जो रात के अंधेरे पर हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर लाखों रुपए के सरिया को लूटकर आसानी से फरार हो जाते थे। जानकारी के मुताबिक दादरी पुलिस ने नफीस व सलीम दो बदमाशों को लाखों रुपए सरिया के साथ गिरफ्तार किया है।
बदमाशों ने पूर्व में दादरी की काठ मंडी से गन पॉइंट पर बंधक बनाकर ट्रक में सरिया लादकर आसानी से फरार हो गए थे। जिसमें सारी घटना सीटीसी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई थी। जिसके बाद दादरी पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से लाखों रुपए का सरिया पुलिस ने बरामद किया है। बता दें कि जिले के अंदर दो ऐसे गैंग सक्रिय हैं। जो जेल में बैठकर अपने गुर्गों से हथियारों के दम पर ट्रकों से सरिया लूटने का काम करते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं पकड़े हुए बदमाशों के तार जेल में बंद गैंग से जुड़ने की बात सामने आ रही है।
हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व में भी ग्रेटर नोएडा में लाखों रुपए का सरिया बरामद किया गया था। जिसके बाद पहले भी सरिया माफिया जेल जा चुके हैं। पकड़े हुए बदमाशों के पास से लाखों रुपए के साथ जिंदा कारतूस तमंचा दादरी पुलिस ने बरामद किया है।