भू-माफियाओं पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कृषि भूमि पर बना दिया था फ़्लैट
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कृषि भूमि पर अवैध रूप से बहुमंजिली इमारत बनाकर लोगों को फ्लैट बेचने के आरोप में तीन कथित भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गौतमबुद्ध नगर के डीएम बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि जिन तीन भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है उनकी पहचान देव शर्मा, रविंद्र नागर तथा प्रशांत शर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, डीएम ने बताया कि नोएडा पुलिस ने उन्हें एक रिपोर्ट देकर बताया था कि शाहबेरी गांव में कुछ भू-माफियाओं ने कृषि भूमि को आवासीय भूमि बताकर उस पर बहुमंजिली इमारत बनाई है तथा धन अर्जित करने के उद्देश्य से लोगों को इनमें बने फ्लैट बेच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि भू-माफियाओं ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से न तो फ्लैट बनाने की अनुमति ली थी और ना ही प्राधिकरण से नक्शा पास कराया था। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन जिले में सक्रिय भू-माफियाओं को चिन्हित कर रहा है जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा उनकी संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा।
मालूम हो कि 2018 में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए थे।