नोएडा : सपा ने किया ग्रामीणों के धरने का समर्थन
नोएडा: आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बख्तावरपुर गांव में नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा तोड़े गए पुश्तैनी आवासों के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर धरने का समर्थन किया।
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण जबरन ग्रामीणों के पुश्तैनी मकान को तोड़ने का काम कर रहा है, प्राधिकरण की इस तानाशाही नीति और ग्रामीणों के साथ हो रहे अन्याय का समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है और प्राधिकरण के खिलाफ इस लड़ाई में ग्रामीणों के साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि जब से सूबे में भाजपा की सरकार बनी है, तब से गांवों में रहने वाले गरीब किसानों को निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा है और सरकार किसानों को उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित कर जबरन उनकी जमीन छीनने का काम कर रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, देवेन्द्र गुर्जर, राजेश अवाना, सुभाष भाटी, कवित गुर्जर, सूरज त्यागी आदि मौजूद रहे