जानिए क्यों, ग्रेनो प्राधिकरण अधिकारीयों का आरडब्लूए बीटा – 1 ने किया विरोध
ग्रेटर नोएडा : आज बीटा 1 ग्रेटर नोएडा का दौरान करने पहुंचे प्राधिकरण अधिकारीयों का बीटा 1 आरडब्लूए ने विरोध कर दिया. आरडब्लूए का कहना था संबंधित अधिकारी जीएम प्रोजेक्ट के नेतृत्व में सेक्टर बीटा 1 में बिना किसी सूचना के दौरा करने पहुच गए, जिसका बीटा 1 आरडब्ल्यू ने विरोध किया और प्राधिकरण अधिकारियों से मिलने से मना कर दिया.
आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया की बिना कोई सूचना के हर बार की तरह इस बार भी फॉरमल्टी के लिए दौरो की प्रक्रिया चालू कर दी गई है. प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर के दौरो का रोस्टर काफी दिन पहले बन चुका था लेकिन प्राधिकरण अधिकारियों ने रोस्टर को जारी नहीं किया. उन्हें डर लगता है कभी रोस्टर जारी कर दिया तो आरडब्लू ए पदाधिकारी सभी एकजुट होकर उनका विरोध सेक्टर में करेंगे क्योंकि कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो पिछले कई वर्षों से जस की तस बनी हुई है. प्राधिकरण अधिकारी समस्याओं का निपटारा करा नहीं पा रहे हैं .वह अपनी कमी छुपाने के लिए खाली दौरा कर आते हैं फोटो खिंचवा कर सीईओ ग्रेनो प्राधिकरण को भेज देते हैं .