एस.एन दुबे क्रिकेट टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में पहुंचे वंडर्स और सोनेट
नोएडा। पांचवे एसएन दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में वंडर्स क्लब ने आशीष नेहरा एकेडमी को 10 विकेट से रौंद सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नोएडा स्टेडियम में बुधवार को खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सोनेट क्लब ने सैम एकेडमी पर आसाज जीत दर्ज की। गुरुवार को क्वार्टर फाइनल के दो और मुकाबले खेले गए।
पहले क्वार्टर फाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी 82 रन ही बना सकी। क्षितिज नेगी ने 18 और अरिहन ने 16 रन बनाए। वंडर्स क्लब नोएडा आयुष राय ने दो विकेट अपने नाम किए। अक्षय ने एक विकेट लिया। वंडर्स क्लब ने बिना विकेट खोए ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया।रुशिल पांडेय ने 37 और ईनेश महाजन ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम ने 11वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। आयुष राय मैन ऑफ द मैच चुने गए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में सोनेट क्रिकेट क्लब ने 103 रन बनाए। कार्तिकेय त्यागी ने 24 और आदित्य ने 21 रन बनाए। सैम स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी प्रणय और सत्यम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। सैम क्रिकेट क्लब की टीम महज 71 रन ही बना सकी। रक्षित शर्मा ने 31 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। सोनेट के यश चौधरी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले। आदी अनेजा ने भी सराहनीय गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को आउट किया। सोनेट ने यह मैच 32 रनेां से जीत ली। कम स्कोर बनाने के बाद भी कसी हुई गेंदबाजी के बल पर सोनेट सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहा। मैन ऑफ द मैच यश चौधरी बने।