सनातन धर्म के तिथि पर्व की भिन्नता पर विचार गोष्ठी का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट गुरुकुल द्वारा सनातन धर्म संगोष्ठी का आयोजन सेक्टर ईटा- 1 में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए .अध्यक्षीय विचार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य रविकांत दीक्षित ने बताया कि पर्वों का निर्धारण ज्योतिषीय काल गणना के आधार पर होता है.
संगोष्ठी में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पी.के उपाध्याय ने सनातन धर्म स्वरूप व अवधारणा के विषय बारीकियों के बारे में बताया. प्रभात शर्मा पूर्व एडीएम ने ज्योतिष एवं लौकिक विचारों के माध्यम से कहा कि सूर्य प्रकृति में प्रधान है. इसलिए इसी के आधार पर काल की निश्चित होती है.
वृंदावन से पधारे संत निवासाचार्य महाराज ने पुराण के माध्यम से सनातन धर्म के महत्व को बताया. संगोष्ठी में डॉक्टर वंदना पांडे ने कालगणना को रेखांकित किया. गोस्वामी सुशील जी महाराज ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन बी.पी. नवामी ने किया. इस अवसर पर उमाशंकर शर्मा, प्रेमकांत शर्मा, शिवकुमार, ब्राह्मण समाज से पी.पी मिश्रा अध्यक्ष, सुनील कुमार उपाध्याय राम कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, अशोक पांडे, राकेश मिश्रा, अजय मिश्रा , सतेन्द्र तिवारी अवधेश पांडे उपस्थित रहे.