देखें VIDEO, फर्जी IAS पुलिस अधिकारीयों को करता था सिफारशी कॉल, पहुंचा सलाखों के पीछे
ग्रेटर नोएडा : यहाँ की बादलपुर पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो बड़े कॉन्फिडेंस के साथ पुलिस के आला अधिकारीयों व सेल्स टैक्स के अफसरों को फ़ोन कर अनुचित कामों के लिए सिफारिश किया करता था और धमकाता था. लेकिन इस बार उसका सामना ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस से हो गया जिसने जालसाज का भांडा फोड़ दिया और आज वो सरकारी मेहमान बन कर जेल की सैर करने चला गया है.
ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी देहात विनीत जयसवाल ने बताय बीते 20 दिसम्बर को एक शख्स ने खुद को राजस्थान का डीएम विशाल कुमार कैडर 2005 बता कर और किसी चमन सिंह की’गाड़ी छोड़ने के लिए सिफारिश किया था. इस सिलसिले में इसने एसपी देहात से भी बातचीत की तो उसके बात करने के लहजे से उन्हें कुछ शक सा हुआ. जब उसके नम्बर से उसका पता निकल कर छानबीन की गई तो कॉल करने वाला युवक मणीशंकर त्यागी निवासी ग़ाज़ियाबाद निकला जो किसी कंपनी में ड्राईवर है. पुलिस ने मणिशंकर त्यागी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. उससे बरामद मोबाईल फ़ोन से पुलिस को सिफारशी कॉल की रेकोडिंग मिली है जिसमे वो कभी खुद को कभी राजस्थान तो कभी त्रिपुरा का डीएम बता रहा है. इसने लखनऊ तक सेल्स टैक्स के अधिकारी को फ़ोन कर रखा है. फिलहाल पुलिस अब ये पता कर रही है इस फर्जी आईएएस ने अभी तक कितने अनुचित कार्य अधिकारीयों को झांसे में लेकर झांसे में लेकर करवाए हैं.