सिटी हार्ट अकादमी में दो दिवसीय खेल दिवस का शुभारम्भ
दादरी: कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में दो दिवसीय खेल मोहत्सव का आयोजन हुआ। आयोजन विधिवत तरीके से बैंड की धुन पर सभी बच्चों ने अपने हाउस के बच्चों व फ्लेग के साथ मार्च पास किया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि सभी बच्चों को 4 हाउसों में विभाजित किया गया व्यास हाउस, द्रोण हाउस, संकराचार्य हाउस व पतंजलि हाउस।
खेल मोहत्सव में ज्यादा तर बच्चो ने भाग लिया, खेलो में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, लेमन रेस, फ्रॉग जम्प, चेयर रेस, लॉन्ग जम्प, बैलून रेस, खो-खो आदि प्रतियोगिताओ में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, स्कूल के पी.टी.आई अरविंद कुमार ने बताया की 200 मीटर दौड में अक्षा मंसूरी (शंकराचार्य हाउस) ने प्रथम, स्वप्निल पांडे (द्रोणाचार्य हाउस) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ मे सोहिल(पतंजलि हाउस) ने प्रथम, दूसरे स्थान पर व्यास हाउस के शिवम कुमार ने बाजी मारी। लॉन्ग जम्प में छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पलक भाटी ने प्रथम, दूसरे स्थान पर तनु भाटी रही। छात्रों में प्रथम स्थान पर आरिश और दूसरे स्थान पर सौरभ ने बाजी मारी। खेल के अंत मे सभी विजेताओ को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के समस्त अधयापक मौजूद रहे।