प्रेगनेंट डॉगी पर चढ़ाई बाइक, मौत, बाइक सवार पर एफ़ाइआर दर्ज
ग्रेटर नोएडा। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के डेरीस्कनर गांव में सर्दी के मौसम में घर के बाहर धूप सेंक रही एक गर्भवती डाॅगी पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने बाइक चढ़ा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। इधर बाईक सवार मौके से फरार हो गया। जिसके बाद डाॅगी के मालिक ने घायल डाॅगीको तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अपने पालतू डॉगी के मौत से आहत डॉगी के मालिक ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ बादलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 279 और 429 (पशु हत्या अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज कर डॉगी का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस आरोपी बाइक सवार को तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बदलपुर के गांव डेरीस्कनर गांव के रहने वाले मंजूर अली की 20 माह की डॉगी ढाई महीने की गर्भवती थी। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे डॉगी घर के सामने बैठी हुई धूप सेंक रही थी।आरोप है कि तभी पड़ोस में रहने वाला युवक तेज स्पीड से बाइक चलाकर लाया और उस पर चढ़ा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका मालिक डाॅगी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये। तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉगी मालिक मंजूर अली ने बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने बताया कि मंजूर अली की तहरीर पर धारा 279 और 429 (पशु हत्या अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।इसके साथ ही डॉगी का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस आरोपी बाइक सवार को तलाश कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी।