गौतम बुद्धा सोसाइटी ने निर्धन बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस डे
ग्रेटर नोएडा। एक्सपो मार्ट के अंतर्गत कार्य कर रही स्वयं सेवी संगठन गौतम बुद्धा सोसाइटी फ़ॉर सोशल वेलफेयर ने गरीब बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया। इस अवसर पर गौतम बुद्धा सोसाइटी ने जिले के प्रसिद्ध स्थानों पर करीब 45 गरीब बच्चों को शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराया। जिसमे बच्चों ने सबसे पहले वेनिस माल का दौरा किया।
इस दौरान यंहा पर भिन्न भिन्न चीजे देख कर बच्चे काफी प्रसन्न हुए। यह पहला मौका है कि इन बच्चो ने पहली बार अपने घर से बाहर क्रिसमस मनाया। इसके बाद संस्था बच्चों को ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल पार्क लेकर गयी। जंहा बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चों ने पार्क में तरह तरह के खेल खेले, इसके बाद संस्था द्वारा बच्चों को खाना खिलाया गया। तत्पश्चात संस्था बच्चों को ओमेक्स मॉल लेकर गयी,जंहा बच्चों ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सांताक्लॉज के साथ डांस भी किया।
साथ ही सभी बच्चों ने मॉल में स्थित ताजमहल के प्रारूप को देखा और मॉल में बने डायनासौर के प्रारूप को देखकर बच्चों ने डायनासौर के बारे में जाना। गौतम बुद्धा सोसाइटी फ़ॉर सोशल वेलफेयर की कार्यकारी अधिकारी प्रियंका रावल ने बताया कि सोसाइटी ऐसे विभिन्न सामाजिक काम करती रहती है। ताकि गरीब व बेसहारा बच्चे से किसी भी चीज़ से अनभिज्ञ न रह सकें। साथ ही सोसाइटी विभिन्न त्यौहारों पर बच्चों को भ्रमण कराती रहती है। संस्था की कार्यकारी अधिकारी प्रियंका रावल ने बताया कि संस्था का ऐसे गरीब बच्चे जो कभी यँहा तक नही पहुंच पाए,उनको ऐतिहासिक, सामाजिक धरोहरों के विषय में जानकारी प्रदान करना भी मुख्य उद्देश्य है।