ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौत
ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह-सुबह बेलगाम ट्रक ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे रोबिन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे प्रदीप शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह दोनों अपनी बाइक से गाजियाबाद ड्यूटी के लिए निकले। जैसे ही ये गौर सिटी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी अनिल साही ने बताया कि दोनों सुबह ममूरा से लाल कुआं ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे। फिलहाल ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।