जहाँगीरपुर: श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु
जहाँगीरपुर :कस्बे के बीएसएनएल एक्सचेंज निकट श्री राधा कृष्ण प्रचार मंडल के तत्वधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे।
भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। भगवान के जन्म की खुशी पर महिलाओं लाल पीले वस्त्र धारण करके आयी उसके पश्चात अपने घरों से लगाए गए लड्डूओं से भगवान को भोग लगाया गया। इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य अतुल कृष्णजी महाराज ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया।
भगवान कृष्ण को जब वसुदेव यशोदा मैया के घर लेकर जा रहे थे तो,शेषनाग ने छाया की और गंगामाता ने चरण छुए। कृष्ण को नंदबाबा के घर छोड़कर यशोदा मैया की कन्या को लेकर वापस कंस के कारागृह में आए। कथा में कृष्णोत्सव मनाया गया और पूतना उद्धार की कथा सुनाई गई। कथा में जैसे ही भगवान का जन्म हुआ पूरा पंडाल ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की’ के जयकारों से गूंज उठा।आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर कुलभूषण शर्मा,संजीव शर्मा दिव्यांक गौड़,हिमाशु कौशिक,प0 दिव्यांशु कौशिक,राजीव शर्मा,मानवेन्द्र सिंह,विनय शर्मा,कल्दीप शर्मा,प्रवीन अग्रवाल फोटो वाले,कुलदीप अग्रवाल,आशीष भारद्वाज,सोनू चौधरी, जवाहर मीणा, संदीप आदि,समस्त राधा कृष्ण प्रचार मंडल व हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। — साभार: विनय शर्मा, जहाँगीरपुर