देखें VIDEO, ग्रेनो में भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाई महामना मालवीय और अटल की जयंती
ग्रेटर नोएडा : आज 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का 94 वी जयंती समारोह बूथ स्तर तक मनाया जिसमें कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ-साथ पंडित मदन मोहन मालवीय की भी जयंती मनाई गई .
देखें VIDEO>>
भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कार्यकर्ताओं के साथ तुस्याना बूथ पर मनाई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी देशभक्त ईमानदार देश को आगे ले जाने वाले देश में विकास करके सड़कों का जाल बिछाने वाले सौम्य रूप की प्रतिभा उनके अंदर थी और भारत को मजबूत करने के लिए पोखरण में परमाणु विस्फोट करके अपनी इच्छा शक्ति विश्व के सामने जगजाहिर की और आज उनके ही पद चिन्हों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकारे चल रही हैं.
उन्होंने बताया कि आज 874 बूथों पर श्रद्धेय स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को मनाया गया. उनको कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीचंद शर्मा, देवेंद्र खटाना, दादरी चेयरमैन गीता पंडित, सुभाष भाटी, जिला महामंत्री अमित चौधरी, सेवानंद शर्मा, धर्मेंद्र भाटी, मनोज जैन, मीडिया प्रभारीकर्मवीर आर्य, जिला उपाध्यक्ष चंद्रवीर नागर, नीरज शर्मा, राहुल पंडित, दिनेश भाटी, सतीश गुलिया, महेश शर्मा, सत्यपाल शर्मा, चक्रेश जैन, गजेंद्र शर्मा, जितेंद्र भाटी, आनंद भाटी, सतवीर भाटी, बीना शुक्ला, मेघराज भाटी, विजय रावल, विजय कसाना, राजा रावल, सत्ते प्रधान, देवा भाटी, अजीत मुखिया, मनोज प्रधान, सुनील मावी, सुनील सोन, अनु पंडित, अनु कटारिया, बिजेंदर रावल, पंकज रावल, विमल पुंडीर, बृजेश शर्मा, इंद्रजीत टाइगर, दयानंद भाटी, जितेंद्र भाटी आदि सैकड़ों सैकड़ों कार्यकर्ता जयंती के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.