अब लग्जरी कारों में ढोयी जा रही है अवैध शराब , शातिर तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। पुलिस की आँख में धूल झोंकने के लिए अब शराब माफिया लग्जरी गाड़ियों का सहारा ले रहे हैं . इन दिनों तमाम लग्जरी कारों में शराब की तस्करी करने की घटना बढ़ी है. इधर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है. आज दादरी पुलिस ने नगला मोड़ से एक आई 10 कार के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है । वो काफी लंबे समय से हरियाणा से शराब लाकर बुलंदशहर में शराब की तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार युवक शातिर किस्म का शराब तस्कर बताया जा रहा है। युवक की पहचान मोनू पुत्र सतवीर के रूप में हुई है जिसे अरुणाचल मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि शराब तस्कर इस शराब को बुलंदशहर में बेचने के लिए ले जा रहा था। यह काफी लंबे समय से हरियाणा से लाकर शराब दिल्ली एनसीआर के इलाके में बेचा करते थे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसे नगला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से आई 10 कार उसमें 30 पेटी शराब की बरामद की गई है। इसे पकड़ कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। और और भी शराब तस्करों की तलाश की जा रही है। जिससे क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जा सके।