एसएन दूबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : कार्तिकेय के पंजे में फंसी आरकेबी, आशीष नेहरा एकेडमी की भी आसान जीत
नोएडा। पांचवीं एसएन दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। दोनों मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीत हाथ लगी। सोनेट क्रिकेट क्लब ने कार्तिकेय त्यागी की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत आरकेबी को सात विकेट से मात दी। वहीं आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब ने ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
आरकेबी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सोनेट के कार्तिकेय त्यागी की गेंदबाजी की रफ्तार और स्विंग को प्रतिद्वंद्वी टीम भांप नहीं पाई। उन्होंने आरकेबी के पांच बल्लेबाजों को स्टेडियम का रास्ता दिखाया। लक्ष्य ने एक विकेट लिया। सोनेट के रोनित ने 42 रनों की अच्छी पारी खेली। आकाश ने 15 रन बनाए। आरकेबी के जतिन और राहुल ने एक-एक विकेट लिया। सोनेट ने सात विकेट से आसान जीत दर्ज की। कार्तिकेय मैन ऑफ द मैच चुने गए।
एक अन्य मुकाबले में ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। जिवितेश ने 31 रनों की पारी खेली। भार्गव ने 15 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के अलावा टीम को कोई और खिलाड़ी पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी के अरिहन ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया। क्षितिज ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशीष नेहरा एकेडमी ने 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। करण ने 35 रनों की पारी खेली। अरिहन ने 25 रन बनाए। अरिहन मैन ऑफ द मैच चुने गए। ऑल राउंडर के कृषार्थ ने एक विकेट लिया।