स्वदेश लौटने पर गोल्फ के चैम्पियन अर्जुन भाटी का जोरदार स्वागत
ग्रेटर नोएडा/नोएडा : जुनून और जज्बा हो तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है. ग्रेटर वैली स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्र 14 वर्षीय अर्जुन भाटी ने मलेशिया में आयोजित “यूएस किड्स जूनियर गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018” में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अमेरिका के एक्सल मोहरू को 3 शॉट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में 29 देशों ने भाग लिया था.
अर्जुन भाटी का डीएनसी नोएडा पर क्षेत्रवासियों ने अपने चहेते का भव्य स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया। डीएनडी पर ढोल नगाड़ा बजाया गया और आतिशबाजी की गई. लोगों नेअर्जुन भाटी को फूल मालाओं से लाद दिया. साथ ही अर्जुन भाटी को पगड़ी पहनाई गई व शाल ओढ़ाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशिर्वाद दिया.
इसके पश्चात नोएडा के अट्टा गांव में रामकुमार तंवर व अमन चौधरी, सेक्टर 145 में वनीश प्रधान जी, उमेश,अमित, परी चौक पर बब्बल भाटी, जितेंद्र नंगला, जरनैल भाटी, अंकुर नागर, निखिल भाटी व जगत फार्म पर चाचा हिंदुस्तानी, हरेंद्र भाटी, योगेश भाटी, दीपक भाटी, ओमपाल भाटी, जतन सिंह भाटी, राहुल नम्बरदार, वीर सिंह उर्फ़ राजू , के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. क्षेत्र के लोग अर्जुन भाटी के सम्मान में दिल्ली से लेकर उनके आवास तक सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ लोग मौजूद रहे.
घर पहुँचने पर परिवार जनों द्वारा अर्जुन का भारतीय संस्कृति व रीति रिवाज के अनुसार अभिनंदन किया गया . इस अवसर पर अर्जुन भाटी ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियन बनने से ज्यादा खुशी मुझे अपने देश व क्षेत्र के लोगो द्वारा जो अद्भुत प्यार सम्मान और आशीर्वाद मिला है उससे हुई है. मै सदैव इसके लिए सभी लोगो का ऋणी रहूंगा. अर्जुन ने कहा कि यह जीत मेरी नही ये देश के सवा सौ करोड़ देश वासियों की जीत है. यह जीत मेरे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है इससे मुझे भविष्य में और अच्छा खेलने व बड़े टूर्नामेंटों में देश के लिए पदक लेकर आना व देश का नाम रोशन करने की ऊर्जा मिलेगी.
इस मौके पर संदीप प्रधान जी, विनीत नागर, गौरव भाटी, गजेंद्र भाटी, प्रदीप शर्मा जी, चन्दर वत्स, करतार नेता जी, रवीश चौधरी, सोनू भाटी, दीपक कोरी, मनीष बंसल, सोनू चौहान, शाहिद खान, राहुल नंबरदार, सौरव शर्मा, राजपाल नेता जी, कर्मवीर भाटी, ललित, पवन, अजबसिंह, रकम आदि मौजूद रहे।