बदमाशों का आतंक, हथियार की नोंक पर मोबाईल व नगदी लूटी
नोएडा। शहर में लुटेरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है । बीते दिनों हथियारों से लैस बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। एफएमजी रोड बहलोलपुर गांव के पास हथियार के बल पर एक युवक से मोबाइल फोन लूट लिए। वहीं सेक्टर 105 में भी एक युवक को हथियारबंद बदमाशों ने निशाना बनाया।
पहली वारदात थाना फेस-3 क्षेत्र में उस्सने हुई जब पीड़ित अवधेश पुत्र शिवचंद बहलोलपुर की ओर से अपने घर जा रहे थे. तभी स्कूटी पर सवार दो बदमाश आ धमके हथियार दिखाकर उनसे 4 हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन लूट लिया। जब तक अवधेश कुछ समझ पाते तब तक बदमाश उन्हें धक्का देकर रफ्फूचक्कर हो गए।
वहीं, थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 105 में बदमाशों ने कपिल बसोया पुत्र मनवीर सिंह को घेर लिया। जब कपिल ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने कपिल की कनपटी पर पिस्टल तान दी। बदमाश उससे एक अंगूठी, बैग, सोने की चेन और मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।