छात्रा को जिंदा जलाने की घटना को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में स्कूल से घर लौट रही दसवीं कक्षा की छात्रा संजली पर दिन दहाडे पेट्रोल डालकर जला देने की हृदयविदारक घटना से क्षुब्ध शहर के सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी अर्चना गौतम के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा गुंजा सिंह से मुलाकात कर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही हिंसक वारदातों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। अर्चना गौतम ने कहां कि प्रदेश के आगरा में एक छात्रा को पेट्रोल डालकर जला देना जहां समाज के लिये शर्मसार करने वाली बात है। वहीं यह घटना दर्शाती है की प्रदेश में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है। और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार और प्रशासन कितने उदासीन है। उन्होने आगे कहा कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री से घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा की मांग के साथ – साथ प्रदेश में महिला सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है। इस अवसर पर उपस्थित संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ आये दिन हो रही हिंसक घटनाये रुकने का नाम नही ले रही है। जिस कारण महिलायें घर से निकलने में खतरा महसूस कर रही है। जो चिन्तनीय बना हुआ है। ज्ञापन के दौरान संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सरिता बैसौया, नरेश वर्मा, गीता चौधरी, प्रीति नागर, सीमा गुप्ता, रुखसाना, नंदकिशोर ठाकुर, देवेंद्र चन्दीला और एडवोकेट नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।