दादरी: रामज्ञा स्कूल में टी- 10 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के दादरी बीसहड़ा रोड पर स्थित में आज टी-10 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी सीएसआरएफ एनटीपीसी ने दीप प्रजवाल्लित कर उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ किया. इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी साहनी ने तुलसी पॉट देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस मौके पर गणेश वंदना व सरस्वती वंदना की गई.
इसके पश्चात मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी ने प्रतीभागियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. रामाज्ञा स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.मिनाक्षी साहनी ने कहा “अच्छी समझ और अच्छा स्वास्थदोनों जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद हैं.” स्वस्थ जीवन का आनंद लेने के लिए शारीरिक एवं मानसिक विकास का स्वस्थ होना अति आवश्यक है.इसके लिए हमें पढाई के साथ साथ खेल-कूद भी करते रहना चाहिए. जिससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास उचित ढंग से हो सके.
प्रतिभागियों को संबोधित करने के बाद रिबन कटिंग सेरेमनी हुई. इसके बाद मैच खेलने का दौर शुरू हुआ. रोमांचक मैच देखकर दर्शक ख़ासा उत्साहित हुए और तालियाँ बजाकर क्रिकेटरों की हौसला हफजाई में लगे रहे. वहीं स्कूल के बच्चे बीच-बीच में डांसिंग परफॉरमेंस देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहे. आज की विजयी टीम कल मैच खेलेगी. फाइनल मैच 23 दिसम्बर को आयोजित होगा.