गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र UPTET परीक्षा में हुए उत्तीर्ण
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में पूरे प्रदेश से इस वर्ष लगभग 17 लाख से अधिक छात्र सम्मलित हुए जिसमें प्राइमरी स्तर के लगभग 12 लाख एवं उच्च प्राथमिक के लगभग 6 लाख छात्र सम्मलित हुए। जिसमें प्रदेश भर से लगभग 33% छात्र प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर में उत्तीर्ण हो पाए। परंतु प्रदेश भर के छात्रों में कुछ प्रश्नों के उत्तरों को लेकर संशय बना हुआ था जिसका निराकरण आज माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा हिंदी के 2 अंक सभी अभ्यर्थियों को देकर किया गया । जिसके परिणाम स्वरूप कुछ अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिला ।
डॉ. विनोद शनवाल विभागाध्यक्ष, शिक्षा एवं प्रशिक्षण ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्तर का परिणाम अब शत प्रतिशत हो गया है. इस परीक्षा में विश्वविद्यालय के 9 छात्र सम्मलित हुए थे जिनमे से 8 पहले ही उत्तीर्ण हो चुके थे तथा आज माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत नौंवा छात्र भी उत्तीर्ण हो गया। ज्ञात रहे कि उच्च प्राथमिक स्तर पर 4 छात्र सम्मलित हुए थे जो सभी उत्तीर्ण रहे। जिससे गौतम बुद्ध विश्वविद्द्यालय के शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के समस्त अध्यापको और छात्रों में उत्साह का माहौल है।