इस बिल्डर के खिलाफ दिल्ली में दर्ज हुआ मुकदमा, पढ़ें पूरी खबर
नोएडा : यहाँ के सेक्टर-135 स्थित रिज रेजिडेंसी के बायर्स की शिकायत पर टुडे होम्स के बिल्डर पर दिल्ली के बाराखंभा रोड थाने में एफ़ाइआर दर्ज किया गया है। मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक खरीदार राजेश ने बताया कि 67 फीसदी पैसा लेने के बाद भी बिल्डर ने प्रॉजेक्ट का काम रोक दिया। दो साल से वह इस मुद्दे की लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन कुछ नहीं हुआ। बिल्डर का रजिस्टर्ड ऑफिस बाराखंभा थाने में आता है। थाने में शिकायत देने के बाद भी जब मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो बायर ने पटियाला कोर्ट में अपील की। अब कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी के मामले में आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत बाराखंभा रोड थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।