बिल्डर के खिलाफ खरीदारों ने खोला मोर्चा, हंगामा प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सुपरटेक अपकंट्री प्रोजेक्ट के खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया. खरीदारों ने बिल्डर पर बिना रजिस्ट्री के कब्जा देने का आरोप लगाया है. साथ ही बिना कंप्लीशन ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट के मेंटेनेंस शुल्क वसूलने, बिजली का व्यवसायिक कनेक्शन देने का भी आरोप लगाया है. खरीदार इसकी शिकायत दनकौर कोतवाली पुलिस से भी कर चुके हैं.
खरीदारों ने बताया कि बिल्डर ने वर्ष 2010 में प्रोजेक्ट शुरू किया था जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है. कुछ ही फ्लैट और विला बनकर तैयार है. बाकी कई साल से काम बंद है. आरोप है कि बिल्डर को अभी तक यमुना प्राधिकरण से कंप्लीशन या ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट नहीं मिला है. उसके बिना ही बिल्डर ने 110 विलाऔर 18 फ्लैट पर कब्जा दे दिया है . ज्यादातर खरीदार पूरा पैसा बिल्डर को दे चुके हैं लेकिन अभी कब्जा मिलने की उम्मीद नहीं है.
मई 2014 में बिल्डर ने 3 माह के अंदर रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया था और कब्जा देना शुरू कर दिया. अभी तक बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं करवाई है. वहीं जिन खरीदारों को कब्जा मिला है उनको बिजली का व्यवसाय कनेक्शन दिया गया है. बिल्डर भूजल का उपयोग कर रहा है . खरीदारों ने आरोप लगाया है कि अगर खरीदार विरोध करते हैं तो बिल्डर पानी या बिजली का कनेक्शन काट कर उन्हें तंग करता है. इसके विरोध में बिल्डर्स इसके विरोध में सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन किया.