इंडिगो व SRF फाउंडेशन द्वारा सरकारी स्कूलों में आवश्यक सामानों का वितरण
ग्रेटर नोएडा : आज इंडिगो व SRF फाउंडेशन द्वारा इंडिगो स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत बैसिक शिक्षा विभाग के अधीन दादरी ब्लॉक के 29 विद्यालयों के लिए विद्यालय की साफ-सफाई व बागवानी के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध करायी गई।
इसी क्रम मे आज यह सामान प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय (चिटहरा) मे वितरित किया गया। वितरण जिला मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार के द्वारा किया गया जहाँ पर खण्ड विकास अधिकारी नेहा सिंह,सहायक खण्ड विकास अधिकारी अशोक गहलोत,SRF फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी अकरम,समाज सेविका प्रियंका रावल ,दादरी शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नागर,मुकेश पाल की उपस्थिति रही।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संस्था के स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम की सराहना करते हुए इसे समस्त जिले के लिए तैयार करने को कहा व संस्था के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। इंडिगो द्वारा इस प्रोग्राम के अंर्तगत दादरी ब्लॉक के 29 सरकारी विद्यालयों को गोद लेते हुए उनमें सभी जरूरी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराई है जिनमें विद्यालय का रंग-रोगन,भवन की मरम्मत,पुस्तकालय,विज्ञान प्रयोगशाला,पेयजल,वर्कबुक,पेंटिंग,झूले आदि प्रमुख है।
इसी के साथ बच्चों को कंप्यूटर का व्यहवारिक ज्ञान देने के लिये मोबाइल स्मार्ट बस की व्यवस्था भी इंडिगो द्वारा की गई है जो हर विद्यालय में एक दिन के लिए उपस्थित रहेगी।संस्था के उक्त प्रयोगों से विद्यालयों मे बच्चो की उपस्थिति बढ़ी है व गतिविधियों मे भी रुचि जाग्रत हुई हैं। मोबाइल स्मार्ट बस में कंप्यूटर प्रयोग कर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए। संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए झूलों से भी बच्चे काफी खुश है व संस्था के बारे में हमेशा शिक्षको से जानकारी करते रहते है।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से रजनी शर्मा,कुसुम,इंद्रजीत,आदित्य,स्मिता वेद,रेखा,नेहा,अशोक व SRF फाउंडेशन से आशु,रब्बानी,अमित,सबनम, उपस्थित रहे।।