मानवाधिकार व कानूनी सहायता पर आयोजित विश्व सम्मलेन में शामिल हुए गलगोटिया वि.वि. के छात्र
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : बीते 16 दिसंबर को नई दिल्ली में 2nd World Conference on Clinical Legal Education Aid and Human Rights- 2018 का आयोजन किया गया. इस सम्मलेन में पूरे देश-विदेश से 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
इस सम्मलेन में गलगोटिया विश्वविद्यालय के कानून के छात्रों ने भी हिस्सा लिया.
इस सम्मलेन का आयोजन नॉलेज स्टीज ने यूरोपियन सेन्टर लीगल एजुकेशन रिसर्च आल इंडिया, लॉ प्रोफेसर्स ने आयोजित किया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी रहे. उन्होंने कानून की पढ़ाई के दौरान LAW TEACHING के दौरान प्रैक्टिकल करने पर ज्यादा जोर दिया. लॉ के छात्रों को उन्होंने हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से पहले डिस्ट्रिक कोर्ट में प्रैक्टिसकर अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम का समापन डॉ. नितेश उपाध्य के VOTE ऑफर THNAKS के साथ हुआ. उन्होंने आयोजित सम्मलेन के महत्त्व व थीम के बारे में प्रकाश डाला.