असंतुलित होकर सड़क पर गिरा बाईक सवार, मौत
ग्रेटर नोएडा/ दादरी। क्षेत्र के रूपबास गाँव के निकट बाइक सवार की सतुंलन बिगडने के चलते सडक पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दादरी कसबे के मौहल्ला गगन विहार का रहने वाला सुनील कुमार बीते मंगलवार को किसी कार्य से ग्रेटर नोएडा गये थे। जब वापस शाम के समय बाइक पर सवार होकर दादरी अपने घर आ रहे थे। रूपबास गाँव के पास पहुँचते ही उनके बाइक का सतुंलन बिगड गया। जिससे वह सडक पर गिर पड़े। जिससे सड़क में सिर लगने पर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल को अस्पताल में ले जाया गया जंहा पर उसकी मौत हो गई। मृतक ने हेलमेट लगा रखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।