समसारा विद्यालय में कैरियर कॉउंसलिंग सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : आज समसारा विद्यालय में बुधवार को कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला विद्यार्थियों के भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर आयोजित की गयी थी. जिससे विद्यार्थी अपने करियर को सही दिशा दे सकें उनके मन में उठ रहे करियर सम्बन्धी प्रश्नों का समाधान निकाल सकें. इस कार्यशाला के आयोजक रहे ग्रेटर नॉएडा में स्थित IILM COLLEGE के शैक्षणिक अधिकारी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष मुखर्जी और रिटायर्ड कैप्टेन अनीता गंजू. इनके साथ इस कार्यशाला में मिस रृदम घोष भी शामिल हुयी. जिन्होंने भिन्न उदाहरणों व स्लाइड के माध्यम से विद्यार्थियों को करियर सम्बन्धी जानकारी दी और उनका मार्ग दर्शन किया.
समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने इस तरह की कार्यशालाओं को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक माना जिससे वे अपने मन में उठ रही करियर सम्बन्धी दुविधाओं का समाधान निकलने में सहायक हो सकें.