नवरत्न का स्कूली बच्चों को ठिठुरती ठंड से बचाने का अभियान: “शीत कवच”
ग्रेटर नोएडा : आज नोएडा के सेक्टर 17 के स्लम इलाके में चल रहे “अपना स्कूल” पहुंचा और वहाँ पर शिक्षा ग्रहण करे रहे अति निर्धन परिवार के 100 बच्चों को स्कूल यूनिफार्म स्वेटर्स उपहार स्वरूप प्रदान किये गये.
इस अवसर पर सेक्टर की स्लम की प्रधान और स्कूल की समाज सेविका संचालक ऋतू सिन्हा ने व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया
नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा इस कडकडाती ठंड में बच्चों को बिगैर गर्म कपड़ों एवं जूते को देख कर एक प्रश्न उठ रहा था की यह बच्चे इस ठंड का सामना कैसे करते हैं . इनमे इतनी शक्ति कहाँ से आती है की ठंड में भी मुस्कारते हुए दिखाई पड़ते हैं. वाकई कोई न कोई ईश्वरीय शक्ति है जो इनको इतना बल देता है. मन में आया की चलो कुछ और किया जाए इनके नौनिहालों के लिए और इनको जूते भी उपहार स्वरुप दिए जाएं .
यह भी शीत कवच का ही हिस्सा है. नोएडा में कई जूतों के निर्माता है हो सकता है की कुछ सस्ता भी मिल जाए . वैसे हमारे मित्र कुलदीप कटियार जो की जूतों के निर्माता और नोएडा में ही फैक्ट्री है और काफी उदार ह्रदय के हैं और हमारे नवरत्न ज्ञानपीठ की बच्चों को सहयोग भी करते हैं उनसे यही ही निवेदन किया जाए तो शायद बात बन सकती है इन मासूम बच्चों के नंगे पैर को ढकने के लिए. नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा चलिए शुरुआत करते हैं शीत कवच को और व्यापक बनाने के लिए.