बथरूम में मृत मिला नाईजीरियन
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के आमीक्रोन टू सेक्टर की सोसाइटी में सोमवार को स्नान करते हुए बॉथरूम मे नाईजीरियन की मौत हो गयी। दो घंटे बाद पडोसियो ने दरवाजा तोडकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ओमीक्रोन-टू ,एल्डीगो सोसाइटी, एम जी 17, र्थड फ्लोर निवासी नाइजीरियन अमसौमवन (35) पत्नी के साथ रहकर बिजनेस करता था। सोमवार करीब 3 बजे नहाने के लिए बाथॅरूम में गया था। करीब दो घंटे तक जब वह बॉथरूम से बाहर नही आया तभी पत्नी ने मकान से बाहर निकलकर शोर मचाया और पडोसियो ने बॉथरूम का दरवाजा तोडकर बाहर निकाला और उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल लेकर पहुचे तो वहा पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि रिपोर्ट कर ली गयी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौत का सही कारण रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा।