यमुना प्राधिकरण जमीन खरीद घोटाले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हुए 126 करोड़ के जमीन खरीद घोटाले में आज कासना पुलिस ने पांचवें आरोपी संजीव को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन कंपनियों में निदेशक के पद पर तैनात था। इनके नाम पर घोटाला हुआ था। इसके अलावा संजीव ने घोटाले की जमीन में 70 लाख रुपये इन्वेस्ट किए थे। जिसके एवज में मोटा मुआवजा प्राधिकरण से लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपित संजीव कुमार मूल रूप से बुलंदशहर के धमेड़ा का रहने वाला है। वह पेशे से अधिवक्ता है। संजीव के नाम पर आठ रजिस्ट्री कराई गई थी।
बता दें कि तीन जून को यमुना प्राधिकरण के 126 करोड़ के जमीन खरीद घोटाले मामले में कासना कोतवाली में सेवानिवृत्त आइएएस पीसी गुप्ता समेत 21 आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच में छह कंपनियों समेत कई अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनको आरोपित बनाया गया था। पुलिस ने मामले में सबसे पहले मुख्य आरोपित सेवानिवृत्त आइएएस व प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता को गिरफ्तार किया था। मामले में अब तक कुल पांच आरोपित पकड़े जा चुके हैं। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
गिरफ्तार किए गए पांचवें आरोपित संजीव कुमार प्राधिकरण में तैनात रहे चुके ओएसडी वीपी सिंह का साला है। वीपी सिंह की मदद से ही उसने घोटाले की रकम में बंदरबाट किया था।
सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि जमीन घोटाले मामले में कुल पांच आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। घोटाले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।