जनपद दीवानी एव फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर चुनाव के ये होंगे उम्मीदवार, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : आज जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के वार्षिक चुनाव वर्ष 2018-19 के लिए नामांकन का दूसरा दिन था. सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए. कल सोमवार को कुल 10 फॉर्म जमा हुए थे .आज सात फॉर्म दाखिल हुए. बार एसोसिएशन गौतमबुध नगर के वार्षिक चुनाव में कुल 8 पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन दाखिल किए गए .
सह-सचिव प्रशासनिक पद के लिए केवल दो आवेदन फॉर्म दाखिल हुआ. मोहित शर्मा और प्रेम चंद त्यागी जिसमें से मोहित शर्मा ने अपना आवेदन फॉर्म वापस ले लिया जिससे सह सचिव पद के लिए प्रेमचंद त्यागी का आवेदन फॉर्म शेष बचा. सहसचिव संस्कृति के लिए सिर्फ एक आवेदन कविता चौहान व सह सचिव पुस्तकालय के लिए राजेन्द्र सिंह बैसोया ने दाखिल किया . दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक सभी आवेदन फॉर्म की जांच की गई . सभी आवेदन सही पाए गए. दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक सभी आवेदन तक नाम वापसी का समय निर्धारित था. सिर्फ मोहित शर्मा सह सचिव प्रशासनिक पद के लिए आवेदन वापस ले लिया. इसके बाद आवेदन करने वाले प्रत्याशियों का विवरण निम्न प्रकार से है —