भू-माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा, लगाया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 05 भू-माफियाओं पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित भूमाफियाओं के द्वारा हिण्डन डूब क्षेत्र एवं शाहबेरी की कृषि भूमि को प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए भोली भाॅली जनता को बहला फुसला कर, अपने झाॅसे में लेकर, लोक-लुभावने प्रलोभन देकर प्लाॅट बेचकर अवैध धन का उर्पाजन किया गया है। इसी क्रम में इनके उपर भूमाफियाओ की श्रेणी में गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर चन्द्रपाल पुत्र हरीश चन्द्र निवासी हरौला सैक्टर 5 थाना सैक्टर 20 नौएडा, मौ0 नौशाद पुत्र मौ0 इसराफिल निवासी 224/9 गली नं0-6सी लिवास पुर राजीव नगर नई दिल्ली, मौ0 रिजायुद्धीन पुत्र महबूब अन्सारी निवासी आर0जेड0 27/2534 तुगलकाबाद नई दिल्ली, सूरज शर्मा पुत्र महेश शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा पुत्र खेमचन्द्र शर्मा निवासी सैनविहार कालोनी डूडाहेडा थाना विजयनगर एनएच-24 बाईपास रोड गाजियाबाद पर गैंगस्टर लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।