बिजली करेंट के झटके से मौत पर हंगामा
ग्रेटर नोएडा। क़स्बा दनकौर में समाजवादी पार्टी के कई बार अध्यक्ष रहे शोएब लुत्फी के चचेरे भाई शाकिर कि आज बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। शाकिर की मौत के बाद लोगों का गुस्सा दनकौर में बिजली के विभाग के खिलाफ फूट पड़ा. लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर म लगा दिया।
जानकारी के मुताबिक सपा नेता शोएब लुत्फी का चचेरा भाई शाक़िर (45वर्षीय) दनकोर कोतवाली क्षेत्र के अट्टा गुजरान में बन रही निर्माणाधीन इमारत में ऊपरी मंजिल पर कार्य कर रहा था तभी अचानक बिजली की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उपचार के लिए दनकौर स्थित सूखा मल अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मौके पर दनकौर पुलिस पहुंची इस घटना के बाद दनकौर के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।