देखें VIDEO, समसारा विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का शानदार समारोह
ग्रेटर नोएडा : समसारा विद्यालय के लिए शनिवार का दिन उमंग व स्फूर्ति से भरा साबित हुआ | इस दिन समसारा विद्यालय का चौथा खेल दिवस समारोह मनाया गया | जिसमें सम्पूर्ण विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया । इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अभिभावक अपने विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को देखने के लिए उत्साहित थे । जिसके मुख्य अतिथि सी. बी. एस. ई C.B.S.E ( देहरादून क्षेत्र ) के रीजनल ऑफिसर रनबीर सिंह रहे |
देखें VIDEO, समसारा स्कूल में खेल महोत्सव की झलकियाँ –
इस समारोह के सम्मानीय अतिथी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कर्नल आर. एस. भानवाला रहे | इस अवसर पर समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टरविक्रमजीत सिंह शास्त्री जी विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाते दिखाई दिए ।
खेल दिवस का आरम्भ मुख्य अतिथि श्री रनबीर सिंह जी ने टॉर्च जलाकर और स्पोर्ट्स मीट ओपन बोलकर किया जिसके पश्चात् समसारा विद्यालय के चारों सदन एरिस्टोटल , बीथोवेन , शेक्शपीयर और टैगोर के विद्यार्थियों ने स्कूल कैप्टेन और स्पोर्ट्स कैप्टेन की अगुआई में मार्च पास्ट की | जिसमें उन्होंने अपने अनुशासन और एकाग्रता का बखूबी परिचय दिया | मार्च पास्ट के पश्चात कक्षा मोंटेसरी ब्लू से लेकर कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा फेदर ड्रिल प्रस्तुत की गयी जिसने समसारा विद्यालय के पूरे समां को भिन्न रंगों से भर दिया |
छोटे – छोटे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से सभी के मन को मोहित करते प्रतीत हो रहे थे | जिसके पश्चात कक्षा के. जी से लेकर कक्षा चार तक के विद्यार्थियों की भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | लेमन रेस , हर्डल रेस , ज़िग ज़एग़ रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावक व् दर्शक गण सभी का मनोबल बढ़ाते प्रतीत हुए | इस अवसर पर भिन्न सदन के बीच टग ऑफ़ वॉर और रिले रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें बीथोवेन सदन विजयी रहा |
इसके अलावा बॉल ड्रिल , दुपट्टा ड्रिल आदि का भी आयोजन किया गया | इसके पश्चात मुख्य अतिथि व् सम्माननीय अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को मैडल व् सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और इस अवसर पर समसारा विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों रूद्र प्रताप सिंह , आर्यन कुलश्रेष्ठ ,यशस्वी राजपूत आर्यन चौधरी और ज्योति रानी को सम्म्मानित किया गया तत्पश्चात कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं में अधिकतम अंक पाने वाले विद्यार्थियों और उनकी अध्यापिकाओं को ललिता धवन अवार्ड से सम्मानित किया गया |
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि रनबीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों के मनोबल और अनुशासन की तारीफ की तथा सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे विद्यालय व् अध्यापकों का बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग दें और विद्यार्थी से सम्बंधित प्रत्येक बात अधयापक से कहें जिससे अध्यापक विद्यार्थी को और अच्छे से जान पाए | उन्होंने मोबाइल फ़ोन से विद्यार्थियों को दूर रखने कि सख्त सलाह दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कि कामना की |
समसारा विद्यालय के मैनजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने हर कदम पर ऐसे ही आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की सीख दी और उनके सफल भविष्य की कामना की । समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने विद्यार्थियों के जोश व् उत्साह और उनके अथक परिश्रम की सराहना की और अभिभावकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने और सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी प्रकार के सफल समारोह की कामना की ।